Delhi High Court : दिल्ली को मिला धमकी भरा ईमेल, हाईकोर्ट में तीन जगह बम की सूचना, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

Delhi High Court : दिल्ली हाई कोर्ट में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। ईमेल में कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट के परिसर में तीन जगह बम है। धमकी भरा ईमेल की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत कार्रवाई की।

हाईकोर्ट की पुरानी इमारत को खाली करा लिया गया और सभी बेंचों को स्थगित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अदालत दोपहर ढाई बजे फिर से शुरू होगी।

दिल्ली हाई कोर्ट में बम की कॉल के बाद सभी बेंच अचानक उठ गईं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। उन्होंने हाईकोर्ट की ओल्ड बिल्डिंग के कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकलने का निर्देश दिया।

बताया गया है कि बम के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ है। इसके बाद कई बेंच ने सुनवाई रोक दी और कोर्ट परिसर खाली करवा दिया। अदालत दो बजकर 30 मिनट पर फिर से बैठने की योजना है।

यह भी पढ़े : Nepal New PM : Gen-Z ने दिया 11 बजे तक का अल्टीमेटम, जल्द हो फैसला! सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल, राजभवन में हो रही बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें