
Delhi : गुलाबी बाग पुलिस थाना की टीम ने सोमवार को एक खोई हुई तीन साल की बच्ची को उसके माता-पिता के पास सुरक्षित लौटाया। घटना 12 अक्टूबर शाम लगभग 6 बजे किशन गंज के पीपल वाला मंदिर के पास हुई।
पुलिस हेड कांस्टेबल विपिन और हेड कांस्टेबल रणवीर इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी एक महिला, जो चाय की दुकान चलाती है, उनके पास एक बच्ची लेकर आई। महिला ने बताया कि बच्ची अकेली इधर-उधर घूम रही थी। बच्ची काफी डरी हुई थी और अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी।
पुलिस ने बच्ची को तुरंत अपनी सुरक्षा में लिया। उसे कुछ खाने-पीने का सामान दिया और स्थानीय पूछताछ शुरू की। बच्ची की तस्वीर आसपास के व्हाट्सएप ग्रुप्स, RWAs और MWAs के साथ-साथ पुलिस बूथों और पड़ोसी थानों में भी साझा की गई।
लगभग एक घंटे की मेहनत और खोजबीन के बाद बच्ची का चाचा नवीन उर्फ़ विक्की, जो चिस्ती चमन, किशन गंज के निवासी हैं, भट्टा सिंह मार्ग, किशन गंज में बच्ची की तलाश में पाए गए। उन्होंने बच्ची की पहचान कर उसे अपनी भतीजी बताया। बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ बाजार गई थी, लेकिन भीड़ में उनके हाथ से फिसल गई थी।
बच्ची के माता-पिता को पुलिस थाना बुलाया गया और उन्हें अपनी बेटी के साथ मिलकर राहत मिली। बच्ची को सही तरीके से परिवार के पास लौटाया गया।
पुलिस ने कहा कि समय पर हुई कार्रवाई और संवेदनशील रवैया इस तरह की घटनाओं में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने में मदद करता है। बच्ची के परिवार ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।