दिल्ली : सरकार ने राज्य अतिथि गृह के लिए शुरू किया जमीन तलाशने का काम

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राज्य अतिथि गृह बनाने की योजना बनाई है। इसके लिए जमीन तलाशने का काम भी शुरू हो गया है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए तीन जगहें देखी हैं, जिनकी योजना बनाकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भेजी गई है। सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी।

दिल्ली के पास अपना राज्य अतिथि गृह नहीं है, जबकि दिल्ली में देश के अन्य राज्यों के अतिथि गृह पहले से ही बने हुए हैं। पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने द्वारका सेक्टर-19 में ‘दिल्ली सदन’ नाम से राज्य अतिथि गृह बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुरानी योजना पर काम शुरू नहीं हो पाया। अब भाजपा सरकार ने इस योजना पर फिर से काम शुरू किया है।

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश साहिब सिंह से इस मुद्दे पर बैठक हुई है। सरकार ने लक्ष्मी नगर, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में अधचिनी के पास और लाजपत नगर में तीन जगहों को इसके लिए चुना है।

दिल्ली सरकार ने अपने खास अतिथियों के लिए राज्य अतिथि गृह बनाने का फैसला लिया है। दिल्ली में ही 33 राज्यों के भवन और अतिथि गृह स्थित हैं। दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी नगर, कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया और लाजपत नगर में अपनी खाली जमीन को राज्य अतिथि गृह बनाने के लिए चिन्हित किया है।

मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में 30-40 एकड़ जमीन है, जो पहले हरियाणा सरकार को लीज पर नर्सरी बनाने के लिए दी गई थी। मौजूदा समय में लीज खत्म हो चुकी है और अब दिल्ली सरकार इसे वापस लेने की तैयारी में है। उन्होंने सीएम को इस जगह पर दिल्ली का राज्य अतिथि गृह बनाने का सुझाव दिया है।

पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने 2022 में द्वारका सेक्टर-19 में दिल्ली सदन बनाने की योजना बनाई थी। इसके लिए सरकार ने कंसल्टेंट भी नियुक्त किया था। यहां करीब 3,000 वर्ग फीट जमीन पर आधुनिक दिल्ली सदन बनाने की योजना बनी थी, लेकिन यह शुरू नहीं हो पाई।

इस संदर्भ में कई भाजपा नेताओं ने दैनिक भास्कर संवाददाता संजीव झा से बातचीत करते हुए बताया कि मौजूदा सरकार ने पहले सिविल लाइंस के उस बंगले को राज्य अतिथि गृह बनाने की बात सोची थी, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे। लेकिन अब सरकार नई जगह तय करने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय: देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी स्कूलों में शुमार, नाममात्र फीस में उच्च शिक्षा, फिर भी घट रहा है दाखिला

8000 प्रकाशवर्ष दूर एपेप में दर्ज हुई ब्रह्मांडीय तबाही, जेम्स वेब ने दिखाई दो तारों की आखिरी सांसें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल