Ajmer: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दरगाह में पेश की चादर, 814वें उर्स का उत्सव

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की पावन दरगाह में सोमवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू भारत सरकार की ओर से दूसरी बार चादर पेश करने अजमेर पहुंचे। दरगाह परिसर स्थित महफिलखाने में दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती और दरगाह कमेटी के सदस्यों ने उन्हें पारंपरिक दस्तारबंदी कर स्वागत किया। इस अवसर पर दरगाह परिसर में सूफियाना माहौल और अकीदत का जादू नजर आया।

अमन, चैन और भाईचारे की दुआ
केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन, चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ की। उन्होंने ख्वाजा साहब के 814वें सालाना उर्स की सभी को मुबारकबाद दी और कहा कि अजमेर दरगाह पूरी दुनिया को प्रेम, सद्भाव और इंसानियत का संदेश देती है। रिजिजू ने यह भी कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं।

प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल की ओर से चादर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह चादर प्रधानमंत्री और सभी केंद्रीय मंत्रियों की ओर से पेश की गई। मखमली चादर और अकीदत के फूल लेकर उन्होंने गरीब नवाज की पाक बारगाह में देश-दुनिया में शांति और सौहार्द की कामना की।

गद्दीनशीनों ने कराई जियारत, पीएम का संदेश पढ़ा गया
दरगाह के गद्दीनशीन हाजी सलमान चिश्ती और सैयद अफसान चिश्ती ने केंद्रीय मंत्री को जियारत कराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए संदेश में उर्स की मुबारकबाद देते हुए देश और दुनिया में अमन, चैन और भाईचारे की दुआ की गई, जिसे विशेष सम्मान के साथ दरगाह परिसर में स्वीकार किया गया।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद
चादर पेशी के दौरान महफिलखाने में दुआओं का सिलसिला चलता रहा और बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद रहे। मंत्री के आगमन को देखते हुए दरगाह परिसर और आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मौके पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।

ये भी पढ़े – Indore News : इंदौर से रीवा की फ्लाइट शुरू, 15 घंटे का सफर अब 105 मिनट में पूरा होगा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें