
Delhi Encounter : राजधानी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में बृहस्पतिवार सुबह पुलिस और लॉरेंस गैंग के बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने पुलिस को आता देख पहले फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद की पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया। बाद पुलिस ने दूसरे को भी पकड़ लिया।
पुलिस ने दोनों बदमाशों कार्तिक जाखड़ और कविश को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। ये बदमाश गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के सहयोगी हैं। दोनों बदमाश अमेरिका के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर के गुर्गे हैं, जिसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : किसानों से रूठे बदरा! सूखे की चपेट में पीलीभीत, 65% कम हुई बारिश