
दिल्ली चुनाव में आज रिजल्ट की बारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में भाजपा 50 सीटों से आगे चल रही है। जबकि आम आदमी पार्टी 19 सीटों से आगे चल रही है। हालांकि सुबह से कांग्रेस केवल एक सीट से ही आगे है।
बता दें कि आज दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट से साथ ही साफ हो जाएगा कि दिल्ली की गद्दी पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) बैठेगी या फिर बीजेपी 25 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी। लोगों की नजर इस बात पर भी है कि पिछले दो विधानसभा चुनावों से खाता खोलने में नाकामयाब रही कांग्रेस को इस चुनाव में क्या मिलता है।