
Delhi ED Raid : दिल्ली में अस्पताल घोटाले के मामले में ईडी ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज के चिराग दिल्ली स्थित पुश्तैनी घर पर भी छापेमारी की।
वहीं, छापेमारी की खबर मिलते ही आप के विधायक, नेता और कार्यकर्ता भी सौरभ के घर के बाहर पहुंच गए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।
इस दौरान पुलिस ने किसी भी कार्यकर्ता को सौरभ के घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। पुलिस ने कार्रवाई का विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया।
चिराग दिल्ली में सौरभ भारद्वाज का पुश्तैनी घर है। सुबह करीब सात बजे ईडी की टीम ने सौरभ के घर पर छापेमारी की। 10 से 15 अधिकारी घर के अंदर गए। उसके बाद घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया गया। भारी सुरक्षा के बीच पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।
कुछ देर बाद घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लग गया। जैसे ही खबर सोशल मीडिया और अन्य खबरों में फैली, आप के नेता और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।
आप के विधायक अजय दत्त, प्रकाश जारवाल, पूर्व विधायक सोमनाथ भारती और रवि सहित अन्य कार्यकर्ता घर के बाहर पहुंच गए। कुछ नेताओं ने सौरभ के घर के अंदर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
ईडी की टीम ने शाम तक घर के अंदर जांच-पड़ताल की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज के पिता घर से बाहर आए, लेकिन उन्होंने केवल अपने परिजनों से ही बात की।
ईडी का कहना है कि घोटाले में शामिल पांच ठेकेदारों की पहचान कर ली गई है, और पीडब्ल्यूडी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी जांच की जा रही है। जांच में नियमों, निविदा शर्तों और वित्तीय प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघनों का पता चला है। इनमें जानबूझकर देरी, परियोजना की लागत में वृद्धि, व्यावहारिक विकल्पों को अस्वीकार करना और बेकार संपत्तियों का निर्माण शामिल है, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़े : फिर बदले डोनाल्ड ट्रंप के सुर! पीएम मोदी के चीन दौरे से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ‘मोदी शानदार इंसान’