
Delhi : तेज़ नजर और तत्पर कार्रवाई दिखाते हुए थाना पश्चिम विहार पश्चिम की पेट्रोलिंग टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी पहले भी चोरी के 09 मामलों में लिप्त रह चुका है।
घटना उस समय की है जब हेड कॉन्स्टेबल भूपिंदर हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। उdyog नगर इंडस्ट्रियल एरिया के पास उन्होंने एक व्यक्ति को ट्रक के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते देखा। जब उसे रोका गया, तो उसने खुद को ट्रक का कंडक्टर बताया। लेकिन जब ट्रक चालक, जो उस समय ट्रक में सो रहा था, को जगाया गया और पूछताछ की गई, तो आरोपी का दावा झूठा निकला।
जांच के दौरान आरोपी की मोटरसाइकिल को ZIPNET पर चेक किया गया, जो कि थाना निहाल विहार क्षेत्र से चोरी की पाई गई थी। पूछताछ में आरोपी की पहचान चंद्रशेखर उर्फ गोलू निवासी निहाल विहार, दिल्ली (आयु 28 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सड़क किनारे खड़े ट्रकों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह चालक की सीट की ओर से दरवाज़ा एक पतली तार की मदद से खोलकर मोबाइल फोन और बटुआ जैसी चीज़ें चोरी कर लेता था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त और निगरानी को और अधिक मज़बूत किया गया है ताकि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके और जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम रहे।