
दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सिविल लाइंस इलाके में रात को एक निजी पार्टी में 24 वर्षीय युवती के साथ चार लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पीड़िता के अनुसार, घटना के वक्त उसे नशे की हालत में बाथरूम में ले जाकर बारी-बारी से हवस का शिकार बनाया गया। इससे भी डरावनी बात यह है कि आरोपियों ने इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल किया कि अदक उसने पुलिस को बताया, तो वीडियो वायरल कर देंगे।
दोस्त ने पार्टी में बुलाया और किया गैंगरेप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करती है। रविवार को उसे एक पुराने दोस्त का फोन आया, जिसने उसे सिविल लाइंस के एक फ्लैट में पार्टी में आने को कहा। जब वह वहां पहुंची, तो देखा कि उसके दोस्त के अलावा तीन और पुरुष पहले से मौजूद थे। माहौल पहले दोस्ताना था। बातचीत, हंसी-मज़ाक और शराब पी और मस्ती की। लेकिन जैसे-जैसे रात बीती, स्थिति बदल गई। युवती ने बताया कि किसी ने उसकी ड्रिंक में कुछ मिलाया, जिससे वह धीरे-धीरे अर्धचेतन अवस्था में पहुंच गई। इसके बाद, चारों युवकों ने उसे जबरदस्ती बाथरूम में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।
वीडियो बनाकर धमकी, फिर फरार
रेप के बाद आरोपियों ने न केवल उसे मारा-पीटा, बल्कि घटना का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की, तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी युवती को उसके घर के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी अब तक फरार
घटना के तुरंत बाद युवती ने 112 नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी उसे अस्पताल लेकर गई। मेडिकल जांच के बाद FIR दर्ज की गई और पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी। हालांकि, जब टीम सिविल लाइंस के उस फ्लैट पर पहुंची, तो आरोपी वहां वहां से भाग चुके थे। उनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।
दिल्ली में दूसरा मामला भी दर्ज
इसी दिन राजधानी में एक और शर्मनाक मामला सामने आया। मुंडका थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उसके साथ रेप किया। इस मामले में भी जांच जारी है।