
New Delhi : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने त्योहारों से पहले नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हिमाचल से मालाना क्रीम (चरस) की खेप लेकर दिल्ली पहुँचे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 2.070 किलो चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख आँकी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों की पहचान सागर सेजवाल और मनोज संसनवाल के रूप में हुई है। ये दोनों एक टाटा नेक्सन कार में मालाना क्रीम छिपाकर दिल्ली लाए थे।
क्राइम ब्रांच की एआरएससी टीम, इंस्पेक्टर मेंगेश त्यागी और रॉबिन त्यागी की अगुआई में, एसीपी संजय नागपाल के निर्देश में यह कार्रवाई की गई। टीम ने सिंघु बॉर्डर पर जाल बिछाकर दोनों को दबोच लिया। बरामद माल के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से दिल्ली में चरस की सप्लाई कर रहे थे। सागर सेजवाल पहले भी हिमाचल प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है और करीब दो साल जेल में रह चुका है। वहीं, मनोज संसनवाल, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है, पहले नशे का आदी था और बाद में सप्लाई नेटवर्क में शामिल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, त्योहारों और पार्टियों के सीजन में दिल्ली में चरस की मांग बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए यह खेप लाई गई थी। क्राइम ब्रांच अब सप्लाई चेन और अन्य सहयोगियों की पहचान में जुटी है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय कुमार यादव ने बताया कि यह कार्रवाई ड्रग्स तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, और आगे भी ऐसे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी