Delhi : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IED बनाने की सामग्री बरामद

Delhi News : दिल्ली पुलिस ने त्योहारी सीजन में दिल्ली-एनसीआर को दहलाने की साजिश को नाकाम करते हुए पांच आतंकियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है।

इन आतंकियों के पास से आईईडी बनाने का सामान भी बरामद किया गया है। इससे पहले, पुलिस ने रांची और दिल्ली से दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गिरफ्तार आतंकियों में अशरफ दानिश उर्फ अशहर दानिश और आफताब प्रमुख हैं, जो गजवा-ए-हिंद आतंकवादी मॉड्यूल के लिए मुस्लिम युवाओं को जिहादी बनाने और देश के खिलाफ आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार करने का काम करते थे। इनके तार पाकिस्तानी आतंकी संगठन और खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े होने के सुबूत मिले हैं।

इस मामले में, आठ अन्य संदिग्ध भी हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे स्पेशल सेल, एनआईए, आईबी और अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

यह भी पढ़े : नोएडा में लव जिहाद! नाम बदलकर किया विवाह, फिर कबूल कराया इस्लाम, बन गई ‘खूशबू खातून’, तीन गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें