
Delhi Chunav Result 2025 : दिल्ली में EVM का पिटारा खुल चुका है। अब ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। जिसके बाद भारतीय निर्वाचन आयोग से आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने 28 सीटों से बढ़त बनाई हुई है। जबकि आम आदमी पार्टी 19 सीटों से आगे चल रही है।
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिसी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं।