
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज यमुना विहार स्थित प्रसिद्ध कांवर मंदिर में पूजा-अर्चना की। सावन माह के पावन अवसर पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा और विधायक अजय महावर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भगवान शिव की आराधना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने नेताओं के साथ मिलकर भक्ति भाव से भगवान शिव की स्तुति की।
पूजा के पश्चात मुख्यमंत्री ने कहा कि “सावन माह में भगवान भोलेनाथ की कृपा से दिल्ली में शांति, भाईचारा और विकास का माहौल बना रहे, यही मेरी प्रार्थना है।”
कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए गए थे, और स्थानीय प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/