
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित भाजपा सांसदों ने बुधवार को नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से अलग-अलग भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘राधाकृष्णन का दीर्घ राजनीतिक अनुभव, जनसेवा के प्रति समर्पण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अटूट निष्ठा निश्चित ही उच्च सदन की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और संवैधानिक परंपराओं को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।‘
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, आपका व्यापक अनुभव, दूरदर्शी नेतृत्व एवं राष्ट्रहित के प्रति अटूट प्रतिबद्धता निश्चित ही लोकतांत्रिक मूल्यों को और सशक्त करेगी और देश की प्रगति की यात्रा को नई गति प्रदान करेगी।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज ने सीपी राधाकृष्णन से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आपका समृद्ध अनुभव एवं विचारशील नेतृत्व लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी