
नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले में जंगपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात ऑटो लिफ्टर और स्नैचर इस्लाम नौशाद अलीपुर (26) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। वह हजरत निजामुद्दीन थाने का सक्रिय बदमाश घोषित है और पहले भी लूट, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के सात मामलों में शामिल रह चुका है। मामला 10 अगस्त 2025 का है, जब जंगपुरा के पंत नगर इलाके से स्कूटी चोरी की शिकायत मिली थी। पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी, जो कुछ देर बाद गायब हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ निजामुद्दीन पंकज कुमार के नेतृत्व और एसीपी लाजपत नगर मिहिर साकरिया की देखरेख में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तकनीकी निगरानी और जमीनी सूचना नेटवर्क का इस्तेमाल किया। जांच के दौरान एक फुटेज में आरोपी की पहचान हुई, जिसके बाद कई ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपी को जंगपुरा की ओर जाते समय घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ में इस्लाम ने स्कूटी चोरी की बात कबूल की। उसने बताया कि वह स्कूल छोड़ चुका है और शराब के लिए पैसे जुटाने के इरादे से वारदात करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।