Delhi : सेंट्रल जिले की साइबर पुलिस ने ऑल इंडिया ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया

Delhi : दिल्ली पुलिस की साइबर थाना टीम, सेंट्रल जिले ने एक बड़े ऑल इंडिया ठगी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में 69 लाख रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। टीम ने अहमदाबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 43 लाख 20 हज़ार रुपये नकद, एक एंडेवर कार और दो महंगे मोबाइल फोन (सैमसंग फोल्ड 4 और आईफोन 14) बरामद किए गए हैं।

मामला जुलाई 2025 का है जब दरियागंज स्थित एक कंपनी के सीओओ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी को सीएसआर फंड में निवेश के नाम पर 69 लाख रुपये नकद देने के बाद ठगा गया। आरोपी अलग-अलग राज्यों से वीडियो कॉल और बैठकों के जरिए पीड़ित को भरोसे में लेते रहे और फर्जी आरटीजीएस/एनईएफटी स्लिप भेजकर पैसे हड़प लिए।

सेंट्रल जिला पुलिस की टीम ने करीब 15 दिन तक अहमदाबाद और मुंबई में लगातार छापेमारी कर आरोपी जितेंद्र पांडे (उम्र 32 वर्ष, निवासी मीरा रोड, मुंबई) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने साथियों के साथ अस्थायी दफ्तर खोलकर लोगों को निवेश का झांसा देते थे और फिर ठगी कर फरार हो जाते थे।

पुलिस ने अब तक आरोपी से ठगी की रकम का एक बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश और पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें