
दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-16 के सर्वोदय कन्या स्कूल परिसर में आवारा कुत्ते ने 4-5 बच्चों पर हमला कर दिया। स्कूल के पास रह रहे इस कुत्ते ने चार दिन पहले स्कूली बच्चों पर हमला किया। स्कूल की शिकायत के बाद सोमवार को कुत्ते को पकड़ने पहुंची नगर निगम की गाड़ी को कुत्ता प्रेमियों ने घेर लिया।
जबरदस्त हंगामे के बीच भीड़ ने आवारा कुत्ते को जबरन छुड़वा लिया। इस दौरान उत्तेजित कुत्ता प्रेमियों ने निगम की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और चाबी व अन्य कागजात भी अपने साथ ले गए। विरोध के दौरान बड़ी संख्या में युवतियां शामिल हुईं।
20-25 लोगों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत
निगम के वेटनरी ऑफिसर ने 20-25 लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व कर्मचारियों से बदसलूकी शिकायत पुलिस काे दी है। पुलिस कार्रवाई के लिए रोहिणी नगर निगम जोन के उपायुक्त को खुद केएन काटजू थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच आरंभ कर दी है।
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वोदय कन्या स्कूल परिसर के भीतर 14 अगस्त को आवारा कुत्ते ने सुबह और शाम की पाली में पढ़ने वाली 2-3 छात्राओं को काटा। इनमें एक दसवीं और दूसरी 12 वीं छात्रा बताई जा रही है। इससे पहले आवारा कुत्ता कुछ बच्चों पर हमला कर चुका है। इनमें से कुछ बच्चों को इलाज के लिए बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया।
बच्चों पर लगातार हमले के बाद स्कूल प्रशासन ने नगर निगम को सूचित किया। तीन दिन के अवकाश के नगर निगम की टीम सोमवार को स्कूल पहुंची और वहां से कुत्ते को पकड़ लिया। इसके बाद टीम एक अन्य ऐसी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए रोहिणी सेक्टर-3 पहुंची। यहां सोमवार को पालतू कुत्ते ने पाकेट बी-10 में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक सुनील सिंगला का काट लिया था।
दोनों कार्रवाई की भनक लगते ही कुत्ता प्रेमी सेक्टर-3 पहुंचे और यहां से पालतू कुत्ते को पकड़ने से रोका। साथ ही रोहिणी सेक्टर-16 स्कूल से पकड़े कुत्ते को भी उसी स्थान पर छोड़ने की जिद करने लगे। इस मसले को लेकर निगम की टीम और कुत्ता प्रेमी स्कूल प्रशासन से बातचीत करने पहुंचे।
गाड़ी को घेरकर आवारा कुत्ते को छुड़वाया
इसी दौरान लोगों ने गाड़ी को घेरकर आवारा कुत्ते को छुड़वा लिया। हंगामा इतना बढ़ा कि उत्तेजित कुत्ता प्रेमियों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और गाड़ी के टायर की हवा निकाल दी और हथौड़े, राड व डंडों से शीशा तोड़ दिया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हंगामा कर रही युवतियां व कुछ लोग गाली-गलौच व पेट्रोल डालकर गाड़ी को आग के हवाले करने की बात कर रहे हैं।
बाद में निगम के पशु चिकित्सा विभाग के वेटनरी ऑफिसर रवीश कसाना की ओर से केएन काटजू थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पुलिस से आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को कहा गया है।
शिकायत में बताया कि कुत्ता प्रेमियों के समूह ने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट करके टीम को सेक्टर-3 से पकड़े गए कुत्ते को छोड़ने और सेक्टर-16 से कुत्ते को उसके मूल स्थान पर वापस ले जाने के लिए मजबूर किया।
लोग आक्रामक थे, इसलिए दबाव में आकर स्टाफ ने कुत्ते को वहां छोड़ दिया।जैसे ही कुत्तों की गाड़ी स्कूल परिसर से बाहर निकली तो गाड़ी को घेर लिया व कर्मचारियों पर हमला किया, गाड़ी के शीशे तोड़ दिए तथा गाड़ी के औजार, चाबी और लाग बुक छीनकर भाग गए।
यह भी पढ़े : सीतापुर : ग्रामीणों ने रास्ते की लगाई गुहार, जर्जर खड़ंजे पर कैसे होगी नैय्या पार!