
Delhi : उत्तरी दिल्ली के थाना समयपुर बादली इलाके में हुई मिर्ची स्प्रे डालकर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश 24 घंटे के भीतर हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बीते दिन एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस पर मिर्ची स्प्रे डालकर दस सोने की चेन, दस हज़ार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें आरोपियों की स्पष्ट तस्वीर सामने आई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान की और दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस को यह जानकर हैरानी हुई कि इस वारदात का मास्टरमाइंड पीड़ित का सगा भाई ही निकला। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की पूरी साजिश रची थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दस सोने की चेन, दस हज़ार रुपये की नकदी और मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उन्होंने पहले भी इसी तरह की वारदातें की हैं।