Delhi Bomb Threat : दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए कैंपस

Delhi Bomb Threat : राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में बुधवार को नजफगढ़ के एक स्कूल और मालवीय नगर के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से दी गई इस धमकी से हड़कंप मच गया। सतर्कता के तौर पर तुरंत ही स्कूल परिसरों को खाली कराया गया।

जानकारी के अनुसार, एसकेवी स्कूल मालवीय नगर को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे। स्कूल को बंद कर छात्रों को घर भेज दिया गया। कई घंटों की जांच के बाद पुलिस ने इस धमकी को झूठा बताया है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

बम धमकी की सूचना पर दिल्ली पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। छात्रों को वापस घर भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिलना कोई नया मामला नहीं है, बल्कि यह अब आम हो चला है।

इससे पहले, सोमवार, 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई थी। ये सभी दक्षिण, दक्षिण पश्चिम और द्वारका जिले के स्कूल थे। कई घंटों की जांच के बाद यह धमकी भी झूठी निकली थी।

यह भी पढ़े : आज पेश हो रहा सबसे बड़ा विधेयक! अब आपराधिक मामले में CM, PM व मंत्री भी होंगे गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें