Delhi Bomb Blast : दिल्ली के साकेत और द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Delhi Bomb Blast : पिछले दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर जारी जांच और धरपकड़ के बीच आज राजधानी में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी खबर मिली है। दिल्ली के दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों और कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

इसके अलावा, पटियाला हाउस कोर्ट, साकेत कोर्ट और द्वारका कोर्ट सहित राजधानी के कई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही अलर्ट जारी किया है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने तेज़ी से जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रक्रिया जारी रखी हैं।

लाल किला विस्फोट मामले में छापेमारी

वहीं, लाल किला विस्फोट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मुख्य भूमिका निभाने वाले फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय के न्यासियों और प्रवर्तकों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार तड़के सुबह 5:15 बजे से लगभग 25 परिसरों पर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं, फर्जी कंपनियों, आवास संस्थाओं के उपयोग और धन शोधन की जांच का हिस्सा है।

जांच के दायरे में विश्वविद्यालय और संबंधित संस्थान

ईडी ने दिल्ली के ओखला क्षेत्र में विश्वविद्यालय के एक कार्यालय पर भी छापा मारा है। यह कार्रवाई 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट में मारे गए 15 लोगों की मौत के सिलसिले में की जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि विश्वविद्यालय और कश्मीर से जुड़े कई चिकित्सकों की भूमिका आतंकवाद निरोधी एजेंसियों की जांच के दायरे में है। एक ईडी अधिकारी ने बताया, “यह कार्रवाई फर्जी कंपनियों, फंडिंग के स्रोत, और धनशोधन से जुड़ी गतिविधियों की जांच का हिस्सा है। अल फलाह ट्रस्ट और संबंधित संस्थाओं की भूमिका की भी जांच की जा रही है।”

एफआईआर का संज्ञान और गिरफ्तारियां

ईडी ने इस पूरे मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और दिल्ली पुलिस की एफआईआर का भी संज्ञान लिया है। अभी तक, एनआईए ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें कथित तौर पर आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। समूह से जुड़ी कम से कम नौ फर्जी कंपनियां भी ईडी की जांच के दायरे में हैं। ये सभी कंपनियां एक ही पते पर पंजीकृत पाई गई हैं। प्रारंभिक जांच में कई जोखिम संकेतक सामने आए हैं, जो फर्जी कंपनियों और आतंकी गतिविधियों की ओर इशारा कर रहे हैं।

अभी जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू से मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

यह भी पढ़े : स्टेज पर नाच रही थी डांसर, दूल्हे का चाचा करने लगा अश्लील हरकत! नृतिका ने मारा थप्पड़ तो कर दी पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें