
नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 35 वर्षीय ई-रिक्शा संचालक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, घटना उस समय हुई, जब मुस्तकीम रोज की तरह अपने स्टाफ से किराया लेने के लिए पार्किंग में पहुंच गया था।
बताया जा रहा है कि पार्किंग में कुछ युवक नशा कर रहे थे, जिसका मुस्तकीम ने विरोध किया। इसी बात पर कहासुनी हो गई, जिसके बाद युवकों ने मुस्तकीम पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुस्तकीम को तत्काल शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई रईस अहमद ने बताया कि मुस्तकीम वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में रहता था। घर के पास ही एक पार्किंग बनाई हुई थी, ताकि वाहनों को खड़ा किया जा सके, देर रात को मुस्तकीम पार्किंग में किराया लेने गए थे, लेकिन वहां मौजूद नशे में धुत युवकों से कहासुनी हो गई और मामला हिंसक रूप ले गया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटों में अपराध में शामिल तीन नाबालिगों वेलकम से ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से अपराध में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि मृतक और नाबालिगों के बीच कुछ झगड़ा हुआ था।