दिल्ली ब्लास्ट : 4 गाड़ियों ने रची थी देश को दहलाने की साजिश! मिल गई तीसरी कार, अब Brezza कार की तलाश में शुरू

Delhi Blast : दिल्ली ब्लास्ट मामले में अब तीसरी कार की भूमिका सामने आई है। सुरक्षा बलों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब ब्रिजा कार की तलाश कर रही है। इससे पहले, पुलिस ने फरीदाबाद में छापेमारी कर, 12 नवंबर की शाम को खंडवाली से लाल रंग की कार बरामद की थी। इस दौरान, पुलिस और जांच एजेंसियों ने कार की गहन तलाशी ली है।

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, धमाके के बाद खुलासा हुआ कि आतंकी उमर के साथ एक लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार भी मौजूद थी। इस कार के बारे में पूरी एनसीआर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फरीदाबाद में खंडवाली में पुलिस ने इस लाल कार को बरामद किया था, जिसके बाद से ही जांच एजेंसियां उसकी जांच कर रही हैं।

इसके अतिरिक्त, सुरक्षा एजेंसियों को तीसरी कार की भी जानकारी मिली है। बताया गया है कि आतंकी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल एक और गाड़ी, ब्रिजा का इस्तेमाल कर रहे थे। इस गाड़ी की खोजबीन के लिए पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही हैं। ब्रिजा कार की तलाश में लगी हुई हैं, ताकि संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों का पूरा पता लगाया जा सके।

विस्फोट मामले में डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि धमाके का मुख्य आरोपी, डॉ. उमर उन नबी ही था। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के दौरान, उसका पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था। इसी आधार पर, उसकी डीएनए सैंपल उसकी मां से मिलवाए गए हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह ही उक्त आतंकी था।

देश में आतंकियों के नेटवर्क को लेकर कार्रवाई 19 अक्टूबर से शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर के नौगाम इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर मिलने के बाद, एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद, पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनमें आरिफ निसार, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद शामिल हैं। इन गिरफ्तारी के साथ ही आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया है।

आगे की जांच में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने और उनके मकसद को समझने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही हैं। दिल्ली धमाके का मामला गंभीरता से लिया जा रहा है, और पूरे एनसीआर में सतर्कता बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़े : बिहार : स्ट्रांग रूम में राजद उम्मीदवारों की काउंटिंग से पहले पहुंचा ट्रक, बंद हो गए CCTV कैमरे; कार्यक्रताओं ने किया हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें