
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित आगरा एक्सप्रेस- वे पर शुक्रवार को एक वातानुकूलित बस पलट गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गये, जिनमें एक की हालत गंभीर है।
सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद ने बताया कि सूचना मिली कि एक बस आगरा एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास दुर्घनाग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि वातानुकूलित बस (80 जेटी 8664) जो कि आनंद विहार (दिल्ली) से मुजफ्फरनगर ( बिहार) जा रही थी। उसमें करीब 50 लोग सवार थे। लखनऊ के टोल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले महरीनगर अण्डरपास के पास बेकाबू होकर पलट गयी। बस के ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हो चुके थे।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। बस में सवार कुछ लोगों को सामान्य चोटें आयीं है, जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी काकोरी में इलाज के लिए भेजा गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उनके घर के लिये भेज दिया गया है।
गंभीर रूप से घायल बिहार के गया निवासी सागर कुमार को इलाज के लिए सीएचसी काकोरी से ट्रामा सेंटर, मेडिकल कालेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। इसके अलावा राजा कुमार, बद्री शाह, ममता कुमार, आरव, प्रीति, विक्की कुमार, रोशनी विक्की, अरविंद कुमार, राकेश, काजल और नरेश कुमार हैं।
उल्लेखनीय है कि बस में बैठी अन्य सभी सवारियां सुरक्षित व सकुशल हैं। सामान्य रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बस में बैठी अन्य सवारियों के साथ सुरक्षित व सकुशल बस कंपनी से सम्पर्क कर दूसरी बस से उनके गंतव्य को सकुशल रवाना किया गया। मौके पर कुशलता है। दुुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे हटवा दिया गया है। मौके पर आवगमन की स्थित सामान्य है।
यह भी पढ़े : पेट्रोल पंप थप्पड़कांड में FIR दर्ज कराने वाली दीपिका व्यास निकली SDM की फर्जी पत्नी, खुला दो पत्नियों वाला राज










