
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजपुर इलाके में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका महिला के पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। जाफराबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने कहा कि जाफराबाद थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मौजपुर इलाके में स्थित एक ब्यूटी पार्लर की दुकान के अंदर महिला बेहोश पड़ी हुई है। सूचना मिलते थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, जहां एक (36) वर्षीय महिला अपनी ब्यूटी पार्लर बुटीक दुकान के अंदर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी, साथ ही दुकान का शटर आधा भी बंद था। पुलिस ने महिला को तुरंत जग प्रकाश चन्द्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी मिश्रा ने कहा कि फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजा गया है, ताकि घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठे कर लिए जाए, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का मोबाइल फोन भी गायब है, जिसके आधार पर हत्या की दिशा में जांच आगे बढ़ाई गई, जांच के दौरान मृतका के पति सतीश उर्फ अशोक (55) निवासी मौजपुर पर संदेह गहराया, जिसके बाद पुलिस ने पति सतीश हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी ने पति ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से गलत फहमियां चल रही थी, जिस कारण आपसी में तनाव होने से झगड़ा भी होता रहता था। इसी बीच दुकान के अंदर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। जाफराबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















