
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के पहाड़गंज थाना क्षेत्र में ऑटो चालक और उसके साथी ने सवारी को ठंडी ड्रिंक में नशा पिलाकर लाखों का सामान और रकम लूट ली।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने पहाड़गंज से ऑटो लिया था जिसमें पहले से एक व्यक्ति बैठा हुआ था। रास्ते में उसी ने ठंडी ड्रिंक खरीदी और सवारी को पीने के लिए दी। ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गया और होश आने पर खुद को एम्स अस्पताल में पाया। इस दौरान उसका मोबाइल फोन, दो बैग और ₹14,000 नकद गायब थे। इतना ही नहीं, उसके खाते से ₹52,000 ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर लिए गए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी जुनैद को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, इस पूरी साज़िश का मास्टरमाइंड एक शातिर अपराधी याक़ूब है, जिसकी तलाश जारी है।