दिल्ली विधानसभा चुनाव : जनकपुरी में घर पर मतदान शुरू, पहली वोटर बोली…

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए घर पर मतदान की सुविधा आज सुबह जनकपुरी में शुरू हो गई। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी किन्नी सिंह ने दी।

किन्नी सिंह ने बताया कि जनकपुरी में कुछ टीमों के साथ वह खुद ऐसे बुजुर्गों के घर मतदान कराने पहुंचीं। उल्लेखनीय है कि मतदान की यह सुविधा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए 24 जनवरी से शुरू हुई है। इसका फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिन्होंने घर से वोट डालने के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किया है।

इस विशेष प्रक्रिया में सबसे पहले दक्षिण पश्चिमी जिला को शामिल किया गया है। हर जिले में मतदान का यह अभियान तीन दिन चलेगा। दिल्ली में 85 साल से अधिक आयु के एक लाख 10 हजार मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग 80 हजार है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन