दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान ASI की हार्ट अटैक से मौत, CCTV में कैद तसवीरें

नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर हार्ट अटैक का दर्दनाक मामला सामने आया है। तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के एएसआई (ASI) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। मृतक एएसआई दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग में तैनात थे और कोर्ट परिसर में उनकी ड्यूटी थी।

CCTV में दिखे आखिरी पल

घटना 6 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजकर 22 मिनट की है। वीडियो में दिखता है कि एएसआई कंधे पर बैग लटकाए कोर्ट परिसर में प्रवेश करते हैं। वे एक महिला सहकर्मी से हाथ मिलाते हैं और एस्केलेटर की ओर बढ़ते हैं। लेकिन जैसे ही वह एस्केलेटर के पास पहुंचते हैं, अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। पास में मौजूद पुलिसकर्मी और अन्य लोग तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं और उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

एएसआई को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।

विभाग और परिवार में शोक की लहर

इस हादसे से पूरा दिल्ली पुलिस विभाग सदमे में है। सहकर्मी उनकी अचानक हुई मौत से स्तब्ध हैं। वहीं परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और घर में मातम का माहौल है।

हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पूरी तरह स्वस्थ दिखने वाले लोग अचानक हृदय गति रुकने (कार्डियक अरेस्ट) से अपनी जान गंवा रहे हैं, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें