
End Of Life Vehicles in Delhi : दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है, जिसका आज से प्रभावी हो गया है। राजधानी दिल्ली में अब उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। यह फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है और इसके तहत पुरानी गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित किया जाना है। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर विशेष तैयारियां भी की गई हैं।
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वाहनों से होने वाला प्रदूषण सबसे ज्यादा है, जिसे कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के निर्देशानुसार, अब जिन वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है, उन्हें ईंधन नहीं दिया जाएगा।
तैयारियों के तहत, अधिकांश पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि वाहन की नंबर प्लेट की जानकारी ली जा सके। साथ ही, वाहन मालिकों को सूचित करने के लिए स्पीकर सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं। पहले कैमरे के जरिए गाड़ी की पहचान की जाएगी और फिर स्पीकर के जरिए यह सूचित किया जाएगा कि उनकी गाड़ी की उम्र पूरी हो चुकी है, इसलिए ईंधन नहीं मिलेगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष टीमें भी तैनात की गई हैं, जो पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखेंगी और नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेंगी। इस कदम से न केवल वायु प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है, बल्कि दिल्ली को स्वच्छ वायु की ओर बढ़ते कदम भी माने जा रहे हैं।