
दिल्ली : आदर्श नगर थाना पुलिस ने झपटमारी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंटू उर्फ शहजाद उर्फ बोना पुत्र सिराज, निवासी एच-ब्लॉक, जहांगीर पुरी, दिल्ली उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई एफआईआर संख्या 583/25, धारा 304(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामले की जांच के दौरान की गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से शिकायतकर्ता का झपटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी व्यक्तिगत इच्छाओं को पूरा करने और ऐशोआराम की जिंदगी जीने के लिए यह वारदात की थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि पिंटू उर्फ शहजाद पूर्व में पांच आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है।