
Huma Qureshi Brother Murder : बॉलीवुड की एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली में हत्या कर दी गई। विवाद दो लोगों में स्कूटर की पार्किंग को लेकर हुआ। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी का मर्डर कर दिया गया। स्कूटी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ छोटा सा विवाद हत्या की वारदात में तब्दील हो गया। इसके बाद गुरुवार (7 अगस्त) की देर रात करीब 11.00 बजे उनकी हत्या कर दी गई।
निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हुए सनसनीखेज मर्डर का मामला संज्ञान में आते ही दिल्ली पुलिस एक्टिव हुई और कार्रवाई में जुट गई। जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
घर के दरवाजे पर स्कूटर पार्क करने पर विवाद
अब तक पुलिस की जानकारी में जो सामने आया है, उसके अनुसार आसिफ कुरैशी और कुछ लोगों के बीच रात में लड़ाई हो गई. आसिफ ने आरोपियों से कहा था कि घर के गेट के बाहर स्कूटर पार्क न करें, लेकिन लोग नहीं माने जिसके बाद बहस शुरू हो गई. इस तनातनी में आरोपियों ने आसिफ पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।
हमले में आसिफ कुरैशी बुरी तरह घायल हो गए. उनका बहुत खून बह गया थी। गंभीर हालत में तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आसिफ कुरैशी की पत्नी ने क्या बताया?
मृतक आसिफ कुरैशी की पत्नी ने बताया कि घर के बाहर पड़ोस के लड़के ने रात करीब 9.30-10.00 बजे स्कूटर खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से दरवाजा ब्लॉक हो गया। आसिफ ने कहा कि बेटा गाड़ी थोड़ी आगे खड़ी कर दो, लेकिन वह लड़का गाली देने लगा और कहने लगा कि अभी आकर बताता हूं।
इसके बाद लड़का ऊपर से नीचे उतर कर आया और कोई नुकीली चीज उनके सीने में मार दी. उस लड़के के साथ उसका भाई भी आ गया। आसिफ के सीने से खून ही खून निकलने लगा। पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन कर के घर बुलाया, लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े : लखनऊ में झमाझम बारिश! कक्षा 08 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित