दिल्ली हादसा : फिर गिरी चार मंजिला इमारत, मलबे में दबे 6 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना वेलकम क्षेत्र स्थित जनता मजदूर कॉलोनी में शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक चार मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त इमारत में कई लोग मौजूद थे, जिनमें से करीब 12 लोग मलबे में दब गए।

दमकल विभाग के अनुसार, अब तक 6 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 5 से 6 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। चूंकि यह इलाका बेहद घनी आबादी और संकरी गलियों वाला है, इसलिए रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है।

घटनास्थल पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। फायर ब्रिगेड की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग और आसपास के लोग भी मदद कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा मौके पर मौजूद अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। अभी भी मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है, और उचित इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु