
Delhi Accident : दिल्ली के मुकरबा चौक के पास एक कार बेकाबू होकर फ्लाईओवर से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गई, जिससे ड्राइवर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, पीरागढ़ी से गाजियाबाद जा रहे चालक सचिन चौधरी का वाहन अचानक संतुलन बिगड़ने से रिंग रोड के ऊपर बने रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। इस घटना में चालक को मामूली चोटें आईं हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के समय, पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मारुति हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के सामने, रेलवे ट्रैक के पास रोड पर कार पलटी हुई पाई गई। तुरंत ही वाहन को हटा कर ट्रैक साफ कर दिया गया।
चालक ने बताया कि वह पीरागढ़ी से गाजियाबाद की ओर जा रहा था, तभी फ्लाईओवर के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। इस घटना के दौरान उसकी कार रेलिंग तोड़ते हुए पटरियों के पास घास वाली ढलान पर गिर गई और फिर ट्रैक पर पलट गई। सचिन चौधरी को कंधे और चेहरे पर मामूली खरोंचें आई हैं।
यह भी पता चला कि नीली पल्सर बाइक, जो कल से ही लावारिस हालत में वहां पड़ी थी, पुलिस को मिली है। अभी तक बाइक के बारे में किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है। मालिक से संपर्क किया जा रहा है और जांच की जा रही है कि वह चोरी की तो नहीं है। ये दोनों घटनाएं अलग-अलग हैं और एक ही समय पर नहीं हुई हैं।
यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़़ा हदासा : टेकऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का प्लेन, सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार