
दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में एक मामूली कहासुनी जानलेवा झगड़े में बदल गई। सिर्फ स्कूटी छू जाने की बात पर 19 साल के यश नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों – अमन, रिहान और लकी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामूली बात से शुरू हुआ झगड़ा, मौत पर जाकर रुका
शाहदरा के डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, यह वारदात 27 जून की रात करीब 9:41 बजे की है, जब लक्ष्मी नगर अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है।
जांच में पता चला कि मृतक यश स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गीता कॉलोनी के रानी गार्डन इलाके में उसकी स्कूटी हल्के से रिहान को टच कर गई, जिससे दोनों में कहासुनी हो गई। झगड़े के दौरान रिहान के साथ मौजूद अमन और लकी भी मौके पर पहुंच गए।
पीछा कर की वारदात
पुलिस के मुताबिक, कहासुनी के बाद तीनों आरोपी यश का पीछा करने लगे। जब यश पुस्ता गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तो अमन ने उसके पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंप दिया। यश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्या के तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
वारदात के कुछ ही घंटों में शाहदरा जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमन, रिहान और लकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वारदात पहले से साजिश थी या गुस्से में उठाया गया अचानक कदम।
पुलिस की अपील
डीसीपी प्रशांत गौतम ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों को हिंसा में बदलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। उन्होंने युवाओं से संयम बरतने की अपील की और कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।















