
देहरादून : “आई लव मोहम्मद” को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पटेलनगर पुलिस ने 19 वर्षीय युवक गुलशन को गिरफ्तार कर लिया है। गुलशन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला है और वर्तमान में 11वीं कक्षा का छात्र है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में स्वयं संज्ञान लेते हुए धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया है। गुलशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर बहस के दौरान अभद्र टिप्पणी की थी, जिसे बाद में हटवा दिया गया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग बाजार चौकी पर पहुंचकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे, जिससे आसपास के मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। अंततः हालात काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल क्षेत्र में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।