
देहरादून : राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य के 12 जिलों के 49 विकासखंडों में वोटिंग हो रही है। इसमें लगभग 26 लाख मतदाता क्षेत्र के 17 हजार 829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान वाले ब्लाकों में आज अवकाश घोषित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टियां कल देर शाम तक अपने गंतव्यों पर पहुंच गईं हैं और मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
इस बार पंचायत चुनाव दो चरणों में कराया जा रहा है। दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा, जबकि मतगणना 31 जुलाई को कराई जाएगी। पूरे चुनाव में मतपत्र के जरिए मतदान कराया जा रहा है।