Dehradun : बेरोजगार नर्सिंग का प्रदर्शन, सचिवालय कूच पर हरक सिंह रावत का समर्थन

देहरादून : नर्सिंग एकता मंच के नेतृत्व में सैकड़ों बेरोजगार सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच करने पहुंचे। उनके समर्थन में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी मौके पर मौजूद रहे। हरक सिंह रावत ने कहा कि आप जिस दिन प्रदर्शन कर रहे थे, उस दिन भी कई को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में संघर्ष और एकता का हमेशा सकारात्मक परिणाम निकलता है।

हरक सिंह रावत ने यह भी कहा कि आवास घेराव से पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर संपर्क किया, लेकिन मंत्री पश्चिम बंगाल में होने की वजह से उपलब्ध नहीं थे। मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने बताया कि संगठन कई दिनों से वर्षवार भर्ती, आयु सीमा में छूट और अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहा है।

इससे पहले भी सैकड़ों बेरोजगार मुख्यमंत्री आवास कूच कर चुके हैं। इस दौरान हाथीबड़कला में बेरोजगारों और पुलिस के बीच लगभग दो घंटे तक झड़प हुई। इस कूच में शामिल एक महिला ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बेरोजगारों के इस व्यवहार के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें