देहरादून: साइबर धोखाधड़ी में मास्टर माइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ के साईबर थाना पुलिस ने साईबर धोखाधड़ी के मास्टर माइंड सहित तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के तार दुबई, चाईना व पाकिस्तान से जुडे थे। आरोपियों के विदेशों में बैठे साइबर ठगों की मदद से क्रिप्टो करेंसी खातों में धनराशि का लेनदेन प्रकाश में आया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बैंक खाते, 6 मोबाइल फोन, 16 सिमकार्ड, 42 बैंक पासबुक, चैकबुक, डेबिट कार्ड  आदि सामान बरामद हुआ है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने भारत के विभिन्न राज्यों में कई लोगों को ठगा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मोहब्बेवाला निवासी शिकायतकर्ता द्वारा माह जून में साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर मुकदमा दर्ज कराया कि नौकरी के लिए आनलाईन सर्च किया गया था जिस पर अज्ञात साइबर ठगों द्वारा पीडित को व्हाट्सएप नं से फोन कर बताया कि उन्हें आपका रिज्यूम प्राप्त हुआ है जिसके लिये पहले आपको रजिस्टेशन चार्ज 14,800/-रुपये का भुगतान करना पड़ेगा,

पीडित द्वारा भुगतान करने के बाद से इन्टरव्यू के लिए फोन आया तथा उनके द्वारा लगभग 1 घंटे तक टैक्निकल इन्टरव्यू लिया गया और उसके बाद  फाईनल राउंड के लिए इन्टरव्यू लेने के बाद सलैक्शन हो जाने की बात कहकर दस्तावेज वैरिफिकेशन,  जॉब सिक्यिोरिटी, फास्ट ट्रैक वीजा आदि  के नाम पर क्वीक सोल्यूशन आकाउंट में रुपये जमा कराये गए। इसके बाद शिकायतकर्ता को बताया गया कि उसने रजिस्ट्रेशन नहीं किया जिस कारण वीजा कैन्सिल किया जा रहा है

तथा पीडित का पैसा 3 महीने में वापस करने की बात कही गई। इसके बाद इसी प्रकार पीड़ित को अन्य व्हाट्सएप नं से पुनः कॉल आयी व वेकैन्सी होना बताकर फिर से वही रजिस्ट्रेशन, इंटरव्यू आदि दोहराकर शिकायतकर्ता से पुनः विभिन्न खातों में भुगतान कराकर कुल बाईस लाख छियानवे हजार रुपये की साईबर ठगी की गई। जांच टीम ने साक्ष्य एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपियों को चिन्ह्ति करते हुए तलाश की तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिशें दी,

किन्तु आरोपी पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से समय-समय पर अपनी लोकेशन बदलते रहते थे। साईबर पुलिस टीम द्वारा मामले के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों अलमास आजम, अनस आजम व सचिन अग्रवाल को मेट्रो स्टेशन जनकपुरी वैस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 6 मोबाईल फोन, 42 बैंक पासबुक, चैकबुक ड़ेविट, क्रेड़िट कार्ड़ व 16 सिमकार्ड,  पहचान पत्र आधार कार्ड व पैनकार्ड बरामद हुए है।

इनसेट- दुबई, चाईना व पाकिस्तान से जुड़े थे आरोपियों के तार

पूछताछ में आरोपियों द्वारा दुबई, चाईना व पाकिस्तान से कनैक्शन होना स्वीकार किया गया है जिनके संबंध में इनके मोबाइल फोन में भी व्हाट्सएप, टेलीग्राम के माध्यम से चैटिंग होनी पायी जिसमें आपस में बैंक खातों की यूपीआई आईड़ी, खातों की डिटेल्स, क्यूआर कोड़, स्केनर आदि का आदान प्रदान किया गया है इसके अलावा क्रीप्टोकरेंसी में एक दूसरे से खातों में भारतीय रुपया का ट्रान्सेक्सन संबंधी चैटस पाई गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें