देहरादून : मार्ग क्षतिग्रस्त, कई रूट डायवर्ट; मसूरी का रास्ता आज भी बंद

देहरादून : देहरादून में पुलों और मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्गों पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे और जनता से पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है। मसूरी जाने वाले सभी मार्ग बुधवार को भी बंद रहेंगे।

ये रहे वैकल्पिक मार्ग

  • विकासनगर से देहरादून आने वाला ट्रैफिक
    धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर सिंघनीवाला तिराहा-नया गांव मार्ग से देहरादून शहर में प्रवेश करेगा।
  • भाऊवाला/सुद्धोवाला/झाझरा से आने वाला ट्रैफिक
    बालाजी धाम से डायवर्ट कर बडोवाला मार्ग होते हुए प्रेमनगर/आईएसबीटी/देहरादून शहर आएगा और इन्हीं रास्तों से वापस जाएगा।
  • देहरादून से विकासनगर/सहसपुर/झाझरा/सेलाकुई जाने वाला ट्रैफिक
    रागड़वाला तिराहा से डायवर्ट कर बडोवाला मार्ग, सिंघनीवाला तिराहा व धूलकोट के रास्ते भेजा जाएगा।
  • हिमाचल/चंडीगढ़/पांवटा साहिब जाने वाले वाहन
    सेंट ज्यूड चौक – बडोवाला – विकासनगर मार्ग से जाएंगे।
  • सहारनपुर से देहरादून आने वाले वाहन
    सामान्य मार्ग से ही आवागमन करेंगे।
  • नेपाली फार्म से देहरादून/ऋषिकेश आने वाले वाहन
    सामान्य मार्ग से यात्रा कर सकेंगे।
  • मसूरी जाने वाले सभी मार्ग
    अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें