देहरादून: बैंड बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा

देहरादून। जैन धर्म के पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व के आज दसवे दिन उत्तम ब्रहमचर्य धर्म के दिन 108 विकसंत सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन भवन स्थित मंदिर में नित्य नियम पूजा के साथ संगीतमय दस लक्षण महामंडल विधान हुआ। दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन भाद्र शुक्ल चतुर्दशी को जैन धर्म के 12 वे तीर्थंकर भगवान वासुपूज्य का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर निर्वाण कल्याणक का आयोजन करते हुए निर्वाण लाडू चढ़ाए गए।

मीडिया प्रभारी मधु जैन ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान वासु पूज्य मोक्ष कल्याणक मुख्य निर्वाण लड्डू एवं रथ यात्रा बोलियां लगाई गई। शोभायात्रा में बैंड बाजे के साथ प्रभु की भक्ति करते नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उम्र जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने व्रत उपवास होते हुए भी रथ यात्रा संपन्न हुई। भव्य शोभायात्रा संचालन जैन मिलन पारस की ओर से किया गया।

श्री जी की भव्य शोभायात्रा (रथयात्रा) गांधी रोड से प्रारंभ होकर आढ़त बाजार, तीर्थंकर महावीर चौक, जैन मंदिर झंडा बाजार, अखाड़ा बाजार, सब्जी मण्डी, मोती बाजार कोतवाली, पल्टन बाजार, घंटाघर, डिस्पेंसरी रोड, सरनीमल बाजार मंदिर, सर्राफा बाजार, राजा रोड, प्रिंस चौक होतु हुए पुनः जैन धर्मशाला पहुंची। तत्पश्चात् श्री जी की आरती बोली लेने वाले परिवार की ओर से की गई। महाआरती, प्रतिक्रमण एवं प्रवचन हुए। नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण निशुल्क दवा वितरण श्री मनोहर लाल जैन औषधालय की ओर से प्रातः 9:30 बजे जैन भवन में किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें