देहरादून। कारमन स्कूल में संपन्न 22 वीं ओम प्रकाश मैमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून ने कारमन स्कूल को 2-0 से हराकर एकतरफ़ा जीत हासिल की। विद्यालय की ओर से सुमित रावत और आयुष जोशी ने एक- एक गोल किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सुमित रावत को मिला।
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पीयूष राणा को चुना गया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय ने सेमीफाइनल मैच में केन्द्रीय विद्यालय, एफआरआई को 2-1 से शिकस्त दी। दोनों गोल हर्ष के द्वारा किए गए।
इस उपलब्धि का श्रेय जय कंवर, खेलकूद शिक्षक, अजय गुसाईं, प्रशिक्षक एवं विमल लसपाल, प्रशिक्षक को जाता है। प्राचार्य माम चन्द, उप प्राचार्य रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक सरोज कुमार वर्मा ने खिलाडियों तथा शिक्षकों बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।