देहरादून। उत्तराखंड प्रो लीग (यूपीएल) के दूसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला जीतकर पौड़ी राइजिंग स्टार की टीम चैंपियन बन गई। पौड़ी के खिलाड़ी अजीत को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। लीग का फाइनल मैच पौड़ी राइजिंग स्टार और चमोली चैलेंजर्स की टीम के मध्य खेला गया। इससे पहले युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करने के लिए सेलिब्रिटी मैच खेला गया। सेलिब्रिटी मैच का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और आईजी विमला गुंज्याल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। फाइनल मैच में चमोली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चमोली की टीम शुरुआत से ही कमजोर रही।
शुरुआती खिलाड़ियों में सिर्फ शुभम सिल्वाल 18 रन बना पाए। इसके बाद अभिषेक ने 26 गेंदों में सात छक्के और आठ चौकों के दम पर 78 रनों की पारी खेली। बावजूद इसके टीम 22 रनों से मुकाबला हार गई। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को आईजी गढ़वाल करन नग्नयाल ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लीग को सफल बनाने में दीपक पांडे, विष्णु अधिकारी, नवीन चंद, मेडी सिंह रावत और महेश रजवार ने विशेष सहयोग दिया। भले ही चमोली की टीम ने फाइनल मुकाबला हार गई, लेकिन मैच के आखिरी ओवरों में चमोली टीम के खिलाड़ी अभिषेक ने खेल को रोमांचित बना दिया। यूपीएल-2 की विजेता टीम को आठ लाख रुपये और उपविजेता टीम को पांच लाख रुपये के इनाम से सम्मानित किया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज रवि कोहली को बाइक प्रदान की गई।
यूपीएल के संस्थापक डीबी चंद और अध्यक्ष जगजीवन कन्याल ने कहा कि हमारा मकसद उत्तराखंड के हुरनबाजों को मंच उपलब्ध कराना है। लीग में धारचूला के हरीश धामी, टीम के ऑनर ललित जोशी, संदीप केडिया, हरिद्वार टीम के ऑनर महेंद्र चुफाल, पिथौरागढ़ टीम के ऑनर त्रिलोक कन्याल, ओहो रेडियो के आरजे काव्या, राज जीना, तरुण चौहान, अमित मेहता आदि मौजूद रहे।