
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को हाथीबड़कला में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर मंडल की ओर से आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान के अंतर्गत घर घर जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत घर-घर जनसंपर्क कर आमजन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक भी बांटे और स्टीकर भी लगाए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निर्वतमान पार्षद भूपेंद्र कठेत, अशोक, रमेश प्रधान, रवि सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।















