देहरादून। सोनी सब के धारावाहिक ‘वागले की दुनिया-नई पीढ़ी नए किस्से’ को मध्यमवर्गीय परिवार के रोजमर्रा के जीवन के यथार्थवादी चित्रण के लिए पसंद किया जा रहा है। यह भावनात्मक कहानियों के साथ हमारे जीवन के दिल छू लेने वाले सबक का अनूठा मिश्रण पेश करता है। यह शो वागले परिवार के रोमांच और चुनौतियों के प्रामाणिक चित्रण से दर्शकों को बांधे रखता है।
चिन्मयी साल्वी, जो सखी वागले का किरदार निभा रही हैं, खुद के एक ऐसे सपने को जी रही हैं, जिसकी वह कभी ख्वाहिश रखती थीं, लेकिन पूरा नहीं कर पाईं। मास मीडिया की पढ़ाई करने के बाद चिन्मयी ने हमेशा पत्रकारिता में करियर बनाने की कल्पना की थी।
लेकिन उन्हें कभी उस रास्ते पर चलने का अवसर नहीं मिला। सखी जो पत्रकारिता की एक छात्रा है, के रूप में अपनी भूमिका के माध्यम से, वह आखिरकार अपने इस सपने को जी पा रही हैं।