देहरादून: लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, भूस्खलन से कई मार्ग ठप—जेसीबी से राहत कार्य में जुटा लोक निर्माण विभाग

देहरादून: चकराता के पहाड़ी क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश के चलते चकराता और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। मलबा गिरने के कारण कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

खासतौर पर चकराता-लाखामंडल, बिरमोऊ, रिखाड़ और गौराघाटी-मानथात मोटर मार्गों पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। इन रास्तों के अवरुद्ध होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, मरीजों और जरूरी काम से यात्रा करने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग के अस्थाई खंड ने तत्काल राहत कार्य शुरू किए। विभाग ने जेसीबी मशीनों की मदद से भूस्खलन प्रभावित स्थानों से मलबा हटाने का अभियान छेड़ दिया है। बारिश के बीच कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रही टीमों ने कई मार्गों को आंशिक रूप से खोल दिया है, जिससे कुछ हद तक राहत मिली है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मौसम साफ होते ही सभी मार्गों को पूरी तरह से सुचारु करने का प्रयास जारी रहेगा। हालांकि, पहाड़ों में लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण खतरा बना हुआ है, जिससे प्रशासन और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें:

हिमाचल में भारी बारिश! चम्बा में सभी शिक्षण संस्थान बंद, मंडी में पशुशाला और तीन घर गिरे; चार लोग घायल
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-in-himachal-chamba-houses-collapsed-mandi/

रेप और यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व सांसद दोषी करार, कोर्ट में फूट-फूटकर रोए प्रज्वल रेवन्ना
https://bhaskardigital.com/former-mp-convicted-in-rape-and-sexual-harassment-case-prajwal-revanna-wept-bitterly-in-court/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल