देहरादून: बालिकाओं को वस्त्र प्रदान करते जस्टिस राजेश टंडन

देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की ओर से सुभाष नगर स्थित श्री सत्य सांई सेवा आश्रम में बालिकाओं को वस्त्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस राजेश टंडन, अति विशिष्ट अतिथि जोत सिंह बिष्ट एवं अशोक वर्मा, खुशबू गुप्ता, शांतनु गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने किया। इस अवसर पर जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि इन सब बच्चों के लिए जितना किया जाए उतना कम है। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन ने संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि संगठन हमेशा जन सेवा में अपनी सहभागिता करता आया है और करता रहेगा।

इस अवसर पर खुशबू गुप्ता और शांतनु गुप्ता का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि बच्चों की भावनाओं को समझना की सबसे बड़ी जरूरत है। यह बच्चे मानसिक रूप से सामान्य ना होकर भी सामान्य से कम नहीं है। इस अवसर पर अशोक वर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन वास्तव में बहुत सर्वोपरि कार्य कर रहा है जो हर क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता के माध्यम से जन सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर हरिओम ओमी ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर नरेश धीर, डिंपल जोशी, मोना कॉल, बबीता राजोरा, गंगा पांडे, प्रियंका आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें