देहरादून। स्थानीय नेता व एनसीपी यूथ के राष्ट्रीय सचिव सौरभ आहूजा ने सोमवार को रिंग रोड स्थित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता कर जनसमस्या को उजाकर कर निस्तारण के लिए कार्यवाही के लिए मांग की। उन्होंने पानी के बिल बढ़ाकर भेजने का आरोप लगाते हुए रोष जताया व कहा कि जहां पहले तीन महीने का बिल 1400 आता था।
वहीं अब नए मीटर लगाने के बाद बिल आठ से पंद्रह हजार दो महीने का आ रहा है जिससे वार्ड 95 व 67 क्षेत्र वासियों में भारी रोष हैं। आहूजा ने कहा कि ये जल संस्थान की घोर लापरवाही है जिससे आमजन परेशान है।
अगर जल्द से जल्द पीड़ित उपभोक्ताओं के बिल सही न किए गए व आगे ये लापरवाही ना होने का लिखित आश्वाशन ना दिया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के पदाधिकारियों को जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी कर धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं जल संस्थान के अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि समस्या का जल्द निस्तारण करने के लिए एक टीम को क्षेत्रों में भेजा जाएगा।