देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण योजना (राचयो) की बैठक हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अतुल कृष्ण ने सभी अतिथियों का परिचय करा कर किया गया। डॉ. अतुल कृष्ण ने अभिनव भारत चैरिटेबिल ट्रस्ट से अवगत कराया, जो राष्ट्र निर्माण के लिए बनायी गयी है।
इस अवसर पर सभा में उपस्थित ले ज जयवीर सिंह नेगी ने समितियों के गठन एवं जन-जन तक पहुंचने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए योजना बनाना एवं उसका क्रियान्वयन की दिशा में अपने विचार रखे। सभा में उपस्थित सेनि पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने अपने विचार एवं सामान्य जनमानस के विषयों से स्कूली बच्चों को जागरुक करना तथा उनका अनुसरण करने की बात कही। सभा में राजेश तिवारी अध्यक्ष निंबस कॉलेज ने यह सुझाव दिया कि प्रथम स्तर में स्थानीय क्षेत्र में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। श्वेता अरोरा कहा कि अगले स्तर पर उन लोगों को भी जोड़ा जाए जिनके बच्चे विदेशों में रह रहे हैं एवं उन्हें काम करने की लालसा है।
पुरुषोत्तम भट्ट ने निःस्वार्थ भाव से जुड़ने वाले सदस्यों को आमंत्रित करने का विचार रखा गया। सभा में विनोद नेगी ने स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थाओं में राष्ट्रीय चेतना एवं चरित्र निर्माण विषयों पर कार्यशाला, वाद-विवाद एवं नुक्कड़ नाटक का सुझाव दिया। सभा में उपस्थित डॉ. श्रीराम गुप्ता ने सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति में स्कूलों में बैगलेस डे के दिन को इन कार्यक्रम के आयोजन के लिए उपयुक्त दिन से अवगत कराया।
सभा के अंत में डॉ. अतुल कृष्ण ने सभी व्यक्तियों अग्रिम कार्यवायी के लिए कार्ययोजना को रुप देने एवं अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. लोकेश त्यागी, रितेश श्रीवास्तव, सचिन ने तकनीकि सहयोग दिया तथा कार्यशाला के संचालन के लिए डॉ. प्रशांत कुमार भटनागर, रवि मित्तल तथा अन्य लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।