देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अरबो रुपए के सोने का घोटाला करने वाली भाजपा केदारनाथ सम्मान यात्रा को लेकर कांग्रेस को ज्ञान ना दें।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जैसे-जैसे करण माहरा और कांग्रेस के साथियों के दल के कदम पवित्र केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ रहे हैं भाजपा सरकार की चूल्हे हिलने लगी हैं और जब से अखबार में यह छपा है कि 4 अगस्त को खुद स्वयं कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ आएंगे। उससे भाजपा का मानसिक दिवालियापन ही सामने दिखाई देने लगा है।
उन्होंने संसद में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना को लेकर 5131 करोड रुपए के आवंटन को लेकर घोषणा को ढकोसला बताया और कहा वे स्वयं इस रेल मार्ग का दौरा करके लौटे हैं जहां पर कोई काम नहीं हो रहा और 2026 जो सरकार कह रही है कि यह रेल मार्ग बन जाएगा 2030 और 35 में भी यह बन जाए तो गनीमत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डेढ़ अरब के सोने घोटाले को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से जांच कराए जाने की मांग की।