देहरादून: धूमधाम से किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन

देहरादून । झाझरा स्थित जलवायु टावर्स में आयोजित दुर्गा पूजा का समापन मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के साथ हुआ जिसने पूरे समुदाय को एक बार फिर से एकजुट किया। विसर्जन के अवसर पर, सिंदूर खेला की पारंपरिक रस्म को पूरे उल्लास के साथ मनाया गया,

जिसमें महिलाओं ने पहले देवी दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर प्रेम, सम्मान और सौभाग्य का प्रतीक प्रस्तुत किया। इस रस्म ने विदाई समारोह में रंग, उत्सव और समर्पण का माहौल भर दिया। इस दौरान स्वागत चट्टोपाध्याय, अरुप, सुधीर जैन, डॉ. तनुप्रिया चौधरी, सौमित्र, देबाशीष, सलिल, डॉ. विनय कंडपाल, अमित दास, अभिषेक रंजन, देबज्योति, महुआ, ऋतुपर्णा, हिमानी, सरिता भंडारी आदि ने भी भाग लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें