देहरादून: सौ प्रतिशत मुनाफा की दी जा रही है गारंटी: दिव्या रावत

देहरादून। मशरूम के क्षेत्र में कार्य कर रही और स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही मशरूम ब्रैंड एंबेसडर दिव्या रावत ने फ्री वेबिनार मशरूम परिवार के माध्यम से तकनीकी जानकारी दी गई। दिव्या रावत ने कहा कि वेबिनार का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसमें काफी संख्या में उत्तराखंड एवं अन्य प्रदेशों के लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब मैने मशरूम उत्पादन को और सरल कर दिया। मेरे द्वारा मशरूम उत्पादन की सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मशरूम बेग तैयार किए जा रहे हैं।

जिससे मशरूम उत्पादक को  केवल ग्रो रुम में रखना होगा और पैंतालिस दिनों में मशरूम तैयार। उन्होंने कहा कि मात्र आठ हजार जिसमें सौ बैग आते हैं से सोलह से बीस हजार का मुनाफा होगा। जिसमें  मशरूम की ओएस्टर शिटाके लायन मेन एनौकी एवं गेनोडर्मा मुख्य है। उन्होंने उत्पादक को भरोसा दिलाया कि मशरूम खरीद की जिम्मेवारी भी मेरी साथ ही मुफ्त तकनीकी जानकारी की भी।

उन्होंने कहा कि ये मशरूम उत्पादन एवं स्वरोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मशरूम के क्षेत्र में नित नए प्रयोग से मशरूम उत्पादन को काफी आसान बना दिया गया है जिसके माध्यम मशरूम परिवार में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़कर सहकारिता का रूप दिया जा सके जिसके लिए कार्य जारी है और शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत